ब्लॉक स्तरीय खेल आयोजन के लिए मुख्य सचिव ने ली बैठक

ब्लॉक स्तरीय खेल आयोजन के लिए मुख्य सचिव ने ली बैठक

  • राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक-2022
  • खेल प्रतियोगिताओं की व्यवस्थाओं पर की चर्चा

जोधपुर,राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेल की ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिताओं के आयोजन एवं व्यवस्थाओं के संबंध में मुख्य सचिव उषा शर्मा की अध्यक्षता में बुधवार को राजीव गांधी सेवा केन्द्र में जिला व ब्लॉक स्तरीय बैठक हुई। बैठक में जोधपुर से संभागीय आयुक्त कैलाश चन्द मीना,जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता,जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक सुराणा,एडीएम शहर (द्वितीय) गरिमा शर्मा,एसडीएम जोधपुर दक्षिण अपूर्वा परवाल,जिला खेल अधिकारी प्रेमसिंह भाटी एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी वीसी के माध्यम से जुड़े थे। इसी प्रकार समस्त संभागीय आयुक्त व समस्त जिला कलक्टर भी अपने- अपने जिलों से जुड़े।

मुख्य सचिव द्वारा राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेल के अंतर्गत 12 से 15 सितंबर तक आयोजित होने वालीे ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन, व्यवस्थाओं, नियमों, ब्लॉक स्तरीय तैयारियों आदि विषयों पर समस्त जिला कलक्टरों से चर्चा की गयी। उन्होंने समस्त जिला कलक्टरों को अपने जिलों की टीमों, खिलाड़ियों, खेल मैदानों,किट क्रय संबंधी जानकारी ऑनलाईन पोर्टल पर अपलोड करवाने के निर्देश दिए।

बैठक में शासन सचिव, युवा एवं खेल मामले नरेश कुमार ठकराल द्वारा पीपीटी के माध्यम से राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक की ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं के संबंध में चरणबद्ध प्रक्रिया, नियमों, संसाधनों की उपलब्धता, प्रभारियों की नियुक्ति की जानकारी दी गयी।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Similar Posts