मुख्यमंत्री पहुंचे जोधपुर, तिलवासनी और पीपड़ में शोक संवेदना प्रकट की
जोधपुर, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज जोधपुर पहुंचे। वे सीधे एयरपोर्ट से जिले के पीपाड़ व तिलवासनी गए। वे तिलवासनी में अपने पुराने मित्र काशीराम विश्नोई के निधन पर उनके यहां शोक संवेदना प्रकट करने पहुंचे। पीपाड़ में उन्होंने कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रोफेसर गौरव वल्लभ शर्मा के पिता वल्लभ शर्मा के निधन पर श्रद्धांजलि दी। आज उनका जोधपुर शहर आने का कार्यक्रम नहीं है।
गहलोत हेलिकॉप्टर से जयपुर से रवाना होकर साढ़े दस बजे सीधे तिलवासनी गांव पहुंचे। वे यहां काशीराम विश्नोई के परिजनों से मुलाकात कर अपनी संवेदना व्यक्त की। काशीराम व गहलोत बरसों पुराने दोस्त रह चुके हैं। जोधपुर में गहलोत के प्रत्येक दौरे के समय काशीराम हमेशा मौजूद रहते थे। दो दिन पूर्व उनका निधन हो गया था। इसके बाद गहलोत साढ़े ग्यारह बजे पीपाड़ पहुंचे।
हेलिपेड पर नहीं जाने देने पर कार्यकर्ता हुए नाराज
यहां ग्रामीण क्षेत्र में हेलीपेड पर नहीं जाने देने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नाराजगी जाहिर की और प्रदर्शन करने लगे। बाद में जिला क लेक्टर हिमांशु गुप्ता ने कार्यकर्ताओं से समझाइश कर मामला शांत कराया। गांव वालों ने गहलोत का हाथ जोडक़र अभिवादन भी किया। गहलोत ने लोगों को हाथ जोडक़र अभिवादन स्वीकार किया।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews