celebrated-gym-anniversary

जिम की वर्षगांठ मनाई

जोधपुर,खेमा का कुआ स्थित जिम स्टुडियो के एक वर्ष पूर्ण होने पर रविवार को जिम सदस्यों द्वारा केक काट कर सेलिब्रेट किया गया। इस अवसर पर काजरी के डॉ तिवारी ने कहा की युवाओं मे लगातार ऊर्जा घट रही है, जिम के माध्यम से युवाओं में ऊर्जा और जोश बना रहता है।

ये भी पढ़ें- सप्तक्रांति अभियान सभी समस्याओं का समाधान-आर्यवेश

ग्रामीण क्षेत्र के सरकारी डाक्टर सोमेन्दर सोलंकी ने कहा कि युवाओं का फिटनेस जरूरी है जो जिम,योग और व्यायाम करने से बना रहता है। मुकेश चौधरी ने कहा की रोज एक घण्टा जिम करने से शरीर स्वस्थ रहता है।
कार्यक्रम में मुकेश चौधरी,रूपाली चौधरी, भागीरथ सर्वा,डॉ तिवारी,डॉ सोलंकी, रवि प्रजापत, एडवोकेट प्रेम सिंह राजपूत,नरेश कुमार एवं अन्य कई युवा उपस्थित थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews