caught-illegal-refilling-at-gas-warehouse

गैस गोदाम पर अवैध रिफिलिंग करते पकड़ा

गैस गोदाम पर अवैध रिफिलिंग करते पकड़ा

  • एक ही नंबर प्लेट की दो गाडिय़ां बरामद
  • गोदाम के सिलेण्डरों में कम मिली गैस,केस दर्ज

जोधपुर,शहर के मगरापूंजला स्थित इंडेन गैस गोदाम पर अवैध रूप से गैस रिफिलिंग करते दो युवकों को पकड़ा गया। मौके पर गैस सिलेण्डर मिले जिनमें दो से तीन किलो गैस कम पाई गई। मौके पर ही दो पिकअप गाडिय़ां मिली है। जिस पर एक ही नंबर प्लेट लगी हुई थी। इस पर अब प्रवर्तन अधिकारी की तरफ से माता का थान पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया गया है।

ये भी पढ़ें-बच्चियों से छेड़छाड़ पर हंगामा पेरेंट के साथ मारपीट उतारू हुए बाहरी लोग

माता का थान पुलिस ने बताया कि जिला रसद विभाग के प्रवर्तन अधिकारी पुष्पराज पालीवाल की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इनके अनुसार वे मगरापूंजला स्थित एचएन इंडेन गैस गोदाम पर आकस्मिक चेकिंग पर पहुंचे थे। तब वहां दो सैल्समैन सहीराम विश्रोई और दिनेश विश्नोई मिले। जो गैस की अवैध रिफिलिंग कर रहे थे। गैस सिलेण्डरों को चेक करने पर पता लगा कि उनमें 2-3 किलो गैस कम है। गोदाम पर दो पिकअप गाडिय़ांं भी खड़ी थी, मगर उनके नंबर प्लेट एक सरीके के थे। इस पर अब माता का थान थाने में सैल्समैन सहीराम विश्रोई और दिनेश विश्रोई के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। जिसमें जांच की जा रही है। गैस एजेंसी संचालक के खिलाफ भी कार्रवाई की जा सकती है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Similar Posts