बहन के यहां कार्यक्रम में आया,रात को हुई कार चोरी
जोधपुर,बहन के यहां कार्यक्रम में आया,रात को हुई कार चोरी।शहर के निकट बनाड़ स्थित जाजीवाल खिंचियान गांव में एक कार्यक्रम के बीच कार चोरी हो गई। पीडि़त कार मालिक अपनी बहन के यहां कार्यक्रम में आया था। अब कार चोरी की रिपोर्ट बनाड़ थाने में दी गई है। कार का पता नहीं चला है।
यह भी पढ़ें – रिफाइनरी समीक्षा बैठक में भाग लेकर मुख्य सचिव पंत जयपुर रवाना
सालवांकला बनाड़ निवासी श्रवणराम पुत्र गणेशराम जाट ने रिपोर्ट दी कि वह अपनी बहन के यहां कार्यक्रम में 22 अप्रैल की रात को आया था। अपनी कार घर के सामने खड़ा किया था। कार्यक्रम से कुछ देर बाद लौटा तो कार अपने स्थान पर नहीं मिली। अज्ञात व्यक्ति उसकी कार को चुरा ले गया।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews