यात्रियों की सुरक्षा रेलवे के लिए सर्वोपरि-पांडेय
डीआरएम ने किया भगत की कोठी डीजल शेड का निरीक्षण
जोधपुर, मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पांडेय ने कहा कि अपने यात्रियों की सुरक्षा रेलवे के लिए सर्वोपरि कार्य है तथा इसमें किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शनिवार को भगत की कोठी डीजल शेड का निरीक्षण करने के बाद पांडेय ने कहा कि कर्मचारी पूर्ण सजगता के साथ काम करें ताकि रेल दुर्घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके। निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक ने लोको संरक्षा संबंधी मदों का निरीक्षण किया और डीजल शेड द्वारा किए जा रहे लोको अनुरक्षण कार्य के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस अवसर पर गीतिका पांडेय शेड के तकनीशियनों एवं पर्यवेक्षकों से रूबरू हुई एवं संरक्षा से जुड़े तथ्यों की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (डीजल) जोगेंद्र मीणा व सहायक मंडल इंजीनियर गौरव जिंदल भी उपस्थित थे।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews