पेड़ में चढ़कर लगाया कोविड का टीका

पेड़ में चढ़कर लगाया कोविड का टीका

  • जालोर जिले के रामा पीएचसी टीम के जेठाराम ने लगाया पेड़ में चढ़कर टीका
  • बकरियां चराने पेड़ की छंगाई कर रहे सूरजा राम को लगाया पेड़ में चढ़कर टीका

जालोर,कोविड टिके की प्रथम व द्वितीय डोज से वंचितों के लिए शनिवार को टीकाकरण अभियान के तहत घर-घर टीकाकरण शुरू किया गया। विशेष टीकाकरण अभियान के तहत गांव ढाणियों में टीम को भेजकर टीकाकरण किया जा रहा है। ऐसे में जालोर के रामा पीएचसी की टीम ने ढाणियों में टीके लगाने जाते समय। बकरियां चराने वाले मिले उन्हें टीका लगाने की बात की तो एक चरवाहा सूरजाराम को मसक्कत कर टीका लगाया वह पेड़ की छंगाई कर रहा था। उसे ठीक लगवाने का कहा तो उसने टीका लगवाने से मुकर गया और वह पेड़ से नीचे नही उतरा,पेड़ पर ही बैठा रहा।

काफी समझाइस पर भी सूरजाराम पेड़ से नही उतरा तो टीकाकरण टीम का सीएचए जेठाराम टीके की किट लेकर पेड़ पर चढ़ गया। और सूरजाराम को टीका लगाकर ही पेड़ से नीचे उतरा। अब भी गांव ढाणियों में लोग कोविड का टीका लगाने आगे नही आ रहे हैं। उल्लेखनीय है कि जालोर जिले में 13.75 लाख का लक्ष्य के मुकाबले 10.74 लाख लोगों ने ही अब तक पहली डोज लगवाई है,03.01लाख लोग टीके से वंचित हैं। 7.42 लाख लोगों को ही अब तक दूसरी डोज लगी है। अब सरकार टीकाकरण को अनिवार्य कर सख्ती की तैयारी में है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Similar Posts