बिल्डिंग मैटीरियल एग्जिबिशन का आगाज
- नॉलेज एक्सचेंज कार्यक्रम
- द इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ आर्किटेक्ट का दो दिवसीय ग्लोबल सेमिनार 5 अप्रैल से
- आज से शुरू हुई तीन दिवसीय आर्किटेक्ट एंड इंटीरियर मैटेरियल प्रदर्शनी
जोधपुर(डीडीन्यूज),बिल्डिंग मैटीरियल एग्जिबिशन का आगाज।द इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ आर्किटेक्ट की ओर से एमबीएम यूनिवर्सिटी में शुक्रवार से तीन दिवसीय नॉलेज एक्सचेंज कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। 3 दिवसीय इस कार्यक्रम में देश विदेश के आर्किटेक्ट ने अपने विभिन्न प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी देंगे। युवा आर्किटेक्ट को इस क्षेत्र की विभिन्न चुनौतियों के बारे में बताया जाएगा।
इसे भी पढ़ें – राजस्थान पत्रकार स्वास्थ्य योजना की अधिसूचना जारी
द इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ आर्किटेक्ट के अध्यक्ष अनु मृदुल ने बताया कि 3 दिवसीय इस नॉलेज एक्सचेंज कार्यक्रम के तहत 4 से 6 अप्रैल तक एमबीएम यूनिवर्सिटी में आर्किटेक्चर एंड इंटीरियर मटेरियल एग्जिबिशन की शुरुआत हुई है, जिसमें देश भर की नामचीन बिल्डिंग मटेरियल कंपनियां अपने विभिन्न उत्पादों का प्रदर्शन करेगी। 5 से 6 अप्रैल तक एमबीएम यूनिवर्सिटी ऑडिटोरियम में नॉलेज एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत सेमिनार का आयोजन होगा।
उन्होंने बताया कि नॉलेज एक्सचेंज प्रोग्राम का मुख्य उद्देश्य हैरिटेज आर्किटेक्ट को सहेजते हुए मॉडर्न आर्किटेक्ट के उपयोग से बारे में जानकारी देना है। आज देश भर में हेरिटेज आर्किटेक्ट को पसंद किया जाने लगा है और हेरिटेज आर्किटेक्ट और मॉडर्न आर्किटेक्ट के बीच बेहतर तालमेल रखते हुए कैसे बेहतरीन प्रोजेक्ट बनाया जा सकता है। इस पर अलग-अलग प्रेजेंटेशन कार्यक्रम आयोजित होंगे।
आधा दर्जन से अधिक देशों के प्रतिनिधि होंगे शामिल
नॉलेज एक्सचेंज सेमिनार में भारत के अलावा नेपाल,भूटान, श्रीलंका,मलेशिया,मालदीव के विभिन्न आर्किटेक्ट एसोसिएशन के पदाधिकारी भाग लेंगे। इन सेमिनार के माध्यम से युवा आर्किटेक्ट को वहां की स्थापत्य कला एवं आर्किटेक्चर की नई चुनौतियों के बारे में विस्तार से बताया जाएगा। प्रदर्शनी में एक ही छत के नीचे सभी प्रकार के बिल्डिंग मैटेरियल व इंटीरियर डिजाइनिंग के मैटेरियल प्रदर्शित किए जाएंगे।
आप अपने संस्थान का विज्ञापन बहुत ही कम लागत में यहां देकर प्रचार- प्रसार करके व्यापार को बढ़ा सकते हैं। विज्ञापन के लिए मोबाइल नंबर –9414135588 पर संपर्क कीजिए।