हनुमान जयंती पर होगा दो दिवसीय आयोजन
जोधपुर(डीडीन्यूज),शहर के हनुमान जयंती पर होगा दो दिवसीय आयोजन। हनुमान चौक,जालप मोहल्ला स्थित श्रीसंकट मोचन हनुमान मंदिर में हनुमान जन्म महोत्सव के पावन अवसर पर जागरूक युवा फोर्स समिति द्वारा 11 व 12 अप्रैल को दो दिवसीय धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
इसे भी पढ़िए – बिल्डिंग मैटीरियल एग्जिबिशन का आगाज
11 अप्रैल को संगीतमय सुंदरकांड पाठ व भजन संध्या
समिति अध्यक्ष ई.सुरेश जोशी (छोटसा),पार्षद ने जानकारी दी कि 11 अप्रैल की शाम 7 बजे से कार्यक्रम की शुरुआत रंग-बिरंगी रोशनी,भव्य फूल मंडली और संगीतमय सुंदरकांड पाठ से की जाएगी। इसके पश्चात भजन संध्या का आयोजन होगा,जिसमें प्रसिद्ध भजन गायक दीपक जोशी (बटुक)का सानिध्य रहेगा
12 अप्रैल को महाआरती एवं महाप्रसादी का आयोजन
महोत्सव सचिव अशोक जोशी ने बताया कि 12 अप्रैल की शाम को महाआरती का आयोजन किया जाएगा। इसके पश्चात समस्त श्रद्धालुओं के लिए महाप्रसादी की व्यवस्था की गई है।इस आयोजन की समुचित देखरेख एवं व्यवस्थाओं को सफलता पूर्वक संपन्न कराने की जिम्मेदारी समिति के प्रमुख कार्यकर्ता गोपाल कल्ला, ई.महेश बोहरा,ई.राजेश (राज घराना),दिनेश जोशी,महेंद्र पुरोहित, राकेश,लाल बादशाह सहित अन्य सभी सदस्यों द्वारा निभाई जा रही है।
समाज में धार्मिक चेतना व एकता का संदेश
हनुमान जन्म महोत्सव के आयोजन का उद्देश्य समाज में धार्मिक चेतना, सामाजिक एकता और सांस्कृतिक समरसता का प्रसार करना है। यह आयोजन जनसाधारण को आध्यात्मिक प्रेरणा के साथ-साथ सेवा एवं समर्पण की भावना भी प्रदान करेगा।
आप अपने संस्थान का विज्ञापन बहुत ही कम लागत में यहां देकर प्रचार- प्रसार करके व्यापार को बढ़ा सकते हैं। विज्ञापन के लिए मोबाइल नंबर –9414135588 पर संपर्क कीजिए।