बीएसएफ का 60वां स्थापना दिवस समारोह अब 8 को,गृह मंत्री आएंगे
जोधपुर,बीएसएफ का 60वां स्थापना दिवस समारोह अब 8 को।
जोधपुर में 1 दिसंबर को मनाए जाने वाला बीएसएफ का 60वां स्थापना दिवस समारोह अब 8 दिसंबर मनाए जाने का निर्णय किया गया है। इस समारोह में केंद्रीय गृहमंत्रीगृहमंत्री अमित शाह को आमंत्रित किया गया है।
यह भी पढ़िए – एडीजे की परीक्षा देने से पहले अधिवक्ता ने विषाक्त पदार्थ खाकर दी जान
अमित शाह की इस बीएसएफ मुख्यालय से जुड़ी हुई है पुरानी यादें। शाह बीएसएफ के जवानों से मिलने पहले भी आ चुके हैं।
मुखिया होने के नाते बीएसएफ के जवानों सहित पूरे बीएसएफ कुनबे को अमित शाह के आने का इंतजार है। बीएसएफ आईजी एमएल गर्ग की देखरेख में समारोह की तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं।
समारोह को ऐतिहासिक यादगार बनाने के लिए सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों की टीम के साथ हजारों जवान दिन-रात जुटे हुए हैं। सीमा सुरक्षा बल के हजारों जवान प्रतिदिन प्रेक्टिस करने के साथ मुख्यालय की तस्वीर बदल रहे हैं। समारोह के लिए आकर्षक परेड के अलावा स्पेशल ले आउट की भी तैयारी की जा रही है।