एडीजे की परीक्षा देने से पहले अधिवक्ता ने विषाक्त पदार्थ खाकर दी जान

  • सुसाइड नोट मिला
  • लिखा अपनी मर्जी से मर रहा हूं
  • अच्छे से परीक्षा की तैयारी नहीं कर पाया

जोधपुर,एडीजे की परीक्षा देने से पहले अधिवक्ता ने विषाक्त पदार्थ खाकर दी जान।बालोतरा से जोधपुर आए एक अधिवक्ता ने होटल के कमरे में विषाक्त पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली।संभवत:गोलियां खाई गई हैं।

उन्होंने रविवार को हुई एडीजे परीक्षा देने से पहले ही सुसाइड कर लिया। मरने से पहले एक सुसाइड नोट लिखा जिसमें स्वैच्छा से मरने की बात की और परीक्षा की पूर्ण तैयारी नहीं होने की बात लिखी है। सूचना पर उदयमंदिर पुलिस होटल पर पहुंची और शव को एमजीएच की मोर्चरी पर भिजवाया। शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजन के सुपुर्द कर दिया गया।

यह भी पढ़ें – शैक्षणिक भ्रमण के नाम पर विद्यार्थियों से 6 लाख ऐंठ कर मास्टर फरार

उदयमंदिर थाने के एएसआई नाथूराम ने बताया कि मूलत: बालोतरा जिले के समदड़ी स्थित राखी निवासी 49 वर्षीय विक्रमसिंह पुत्र गणपत सिंह शनिवार को जोधपुर आए थे। वे पेशे से अधिवक्ता थे। शनिवार को वे उदयमंदिर स्थित होटल मोहन विलास में आकर रुके थे।

उन्हें रविवार को एडीजे परीक्षा में शामिल होना था। मगर रविवार सुबह परीक्षा से पहले ही सूचना मिली कि वे होटल के कमरा नंबर 205 में अचेतावस्था में पड़े हैं। तब उन्हें अस्पताल ले जाया गया,मगर डॉक्टर ने उन्हें मृत बता दिया। संभवत:विषाक्त पदार्थ या गोलियां खाकर उन्होंने आत्महत्या की है।

उनके पास से एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें उन्होंने स्वैच्छा से मरना बताया और खुद को इसका जिम्मेदार होना बताया। सुसाइड नोट के अनुसार वे परीक्षा की अच्छे से तैयारी नहीं करने की बात भी लिखी है।

एएसआई नाथूराम ने बताया कि रविवार को परीक्षा का आयोजन था और वे परीक्षा देने के लिए यहां होटल में आकर रुके थे। मगर परीक्षा देने से पहले ही सुसाइड कर लिया। संभवत: गोलियां खाई गई है। मृत्यु का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही पता लग पाएगा।

उनके भाई मूलत: बालोतरा के समदड़ी स्थित राखी हाल पाल बाइपास रोड मंगलदीप एंक्लेव मानसरोवर कॉलोनी निवासी भगवत सिंह की तरफ से मर्ग में रिपोर्ट दी गई है। मामले में अग्रिम अनुसंधान जारी है।