बीएसएफ ने पाक घुसपैठिए को मार गिराया
जोधपुर,बीएसएफ ने पाक घुसपैठिए को मार गिराया। भारतीय सीमा में घुसने का प्रयास करने वाले एक घुसपैठिए को सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने मार गिराया। इस बारे में दोपहर तक बीएसएफ की कार्रवाई जारी थी। मामले को लेकर श्रीगंगा नगर पुलिस अधीक्षक गौरव यादव की तरफ से पुष्टि की गई है।
यह भी पढ़ें – कैलाश मानसरोवर की चीन से मुक्ति के लिए पोस्टकार्ड अभियान
श्रीगंगानगर के पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने बताया कि बॉर्डर एरिया में पाक घुसपैठिया मार गिराया गया है। मामला केसरीसिंहपुर बॉर्डर का है। पाक घुसपैठिया भारतीय सीमा में घुसने का प्रयास कर रहा था। जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची।
यादव ने बताया कि अभी शव ताराबंदी के दूसरी तरफ पड़ा है। बीएसएफ अधिकारी मौके पर कार्रवाई कर रहे हैं। कोई संदिज्ध वस्तु या सामग्री को लेकर पुलिस अधीक्षक यादव की तरफ से अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews