टीटीई ने लौटाया महिला का रुपयों व गहनों से भरा पर्स

जोधपुर,टीटीई ने लौटाया महिला का रुपयों व गहनों से भरा पर्स। ट्रेन में रुपयों और आभूषण भरा मिला पर्स महिला यात्री को लौटाकर टीटीई ने ईमानदारी का परिचय दिया है। जोधपुर मंडल के सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा ने बताया कि टीटीआई नरेश शर्मा व सुनील चौधरी शनिवार को ट्रेन 22421दिल्ली सराय रोहिल्ला -जोधपुर सालासर एक्सप्रेस में टिकट चेकिंग कार्य कर रहे थे तब उन्हें कोच संख्या बी-1 में 18 नंबर सीट पर एक लेडीज पर्स मिला जो लावारिस था।

यह भी पढ़ें – शहर में बाइक सवार लुटेरों ने वृद्धा और युवक से की लूट

चार्ट में विवरण देखने पर पता चला कि सीट नूतन के नाम से दिल्ली सराय रोहिल्ला से मेड़ता रोड तक बुक थी। उधर महिला ने आरपीएफ के जरिए टीटीई से संपर्क साधा और उसके कहने पर पर्स जोधपुर में उसके परिजन के सुपुर्द कर दिया गया।पर्स में 6650 रुपए नकद,सोने का मंगलसूत्र,सोने की बाली व चांदी की पायजेब इत्यादि कीमती वस्तुएं थी। यात्री ने रेल प्रशासन को धन्यवाद दिया।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews