ब्रजभूमि फाउंडेशन ने किया माया सैनिटरी पेड का वर्चुअल शुभारंभ

जोधपुर, ब्रजभूमि फाउंडेशन के तत्वावधान में चल रहे नारी शक्ति को प्रणाम कार्यक्रम के अंतर्गत विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस पर कोरोनाकाल को देखते हुए रोजगार हेतु माया सैनिटरी पेड का वर्चुअल शुभारंभ मुख्य अतिथि मथुरा जिले की सांसद और नारी शक्ति को प्रणाम की मेन्टर हेमा मालिनी द्वारा किया गया।

नारी शक्ति को प्रणाम मंच की राजस्थान प्रेसिडेंट डॉ निधि सिंह टाक ने बताया कि इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि नोएडा फिल्म सिटी के फाउंडर डॉ. संदीप मारवाह, रेड क्रॉस सोसायटी वृंदावन के चेयरमैन महेश खंडेलवाल, आगरा से समाजसेवी बबीता चौहान, दिल्ली राजस्थानी एकेडमी के प्रेसिडेंट गौरव गुप्ता, दिल्ली के समाजसेवी देशबन्धु गुप्ता, मथुरा से समाजसेवी राजेन्द्र अग्रवाल व फिजिशियन डॉ. अशोक अग्रवाल के साथ समस्त नारी शक्ति को प्रणाम की टीम उपस्थिति थी।

जोधपुर जिलाध्यक्ष बिन्दु टाक ने बताया कि ब्रजभूमि फाउंडेशन के फाउंडर अश्विन चौधरी द्वारा मथुरा से शुरू की गई नारी शक्ति को प्रणाम के अंतर्गत समाज मे कार्य कर रही महिलाओं को मंच पर सम्मानित करना है और आज य़े मुहिम भारत के 12 राज्यो में 80 से ऊपर जिलों में पहुंच चुकी है। माया सैनिटरी पेड के शुभारंभ के मौके पर सांसद हेमा मालिनी ने इसका मुख्य उद्देश्य माहवारी को लेकर जागरूकता और रोजगार की दृष्टि से इसके लिए नारी शक्ति को प्रणाम की पूरी टीम को बधाई दी और इसी तरह आगे बढऩे के लिए प्रोत्साहित किया।

कार्यक्रम में नारी शक्ति को प्रणाम की प्रेसिडेंट शाजिया, डॉ. निधिसिंह टाक, रजनी सिकरी, हरप्रीत नंदा, रेशू अग्रवाल सहित सभी सदस्यों ने अपने-अपने राज्यों में कार्य कर रहे सभी डिस्ट्रिक प्रेसिडेंट के कार्यो को बताकर संबोधित किया। राजस्थान के जिलाध्यक्षों में जोधपुर से बिंदु टाक, अजमेर से अलका भाटी, जयपुर से भावना बंसल, पाली से राशि जैन, जालोर से इंदु चौधरी, दौसा से अनामिका शर्मा, सवाई माधोपुर से हेमलता शर्मा एवं चुरू से सुनिता रावतानी ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम के अंत मे फाउंडर अश्विन चौधरी ने इस माया सैनिटरी पेड अभियान की शुरुआत पर्यावरण दिवस 5 जून से करने को कहा।

ये भी पढ़े – हिंदी पत्रकारिता दिवस पर विचार गोष्टी का आयोजन

Similar Posts