जैव विविधता बोर्ड की कार्यशाला आयोजित
जोधपुर ग्रामीण,जैव विविधता बोर्ड की कार्यशाला आयोजित।राजस्थान राज्य जैव विविधता बोर्ड जयपुर एवं तकनीकी सहायता समूह,जोधपुर के तत्वाधान में आयोजित एक दिवसीय जैव विविधता संरक्षण कार्यशाला का आयोजन ज़िला परिषद सभागार में आयोजित किया गया। कार्यशाला में जैव विविधता बोर्ड गतिविधियों एवं कार्य प्रणाली के बारे में प्रेजेंटेशन दिया गया।
यह भी पढ़ें – पेचकस से अलमारी का ताला खोलकर 3.50 लाख चुरा ले गया साथी
कार्यक्रम में राजस्थान जैव विविधता बोर्ड जयपुर के उप वन संरक्षक अरविंद कुमार झा ने जैव विविधता बोर्ड द्वारा समितियों का गठन,जैव विविधता अधिनियम, विरासत स्थलों संबंधी जानकारी दी।उप वन संरक्षक जोधपुर के डॉ अजीत उच्चेई ने वन विभाग द्वारा संचालित गतिविधियों के माध्यम जैव विविधता संरक्षण एवं पारिस्थितिकी सुरक्षा के संबंध में विचार प्रकट किए। कार्यक्रम में उद्यानिकी विभाग के डॉ एसएल मीना,ज़िला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी गणपत लाल सुथार सहित वन विभाग,शिक्षा विभाग,कृषि विभाग, उद्यानिकी विभाग,पंचायतीराज विभाग के अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित थे।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews