रेलवे अस्पताल में सीपीआर प्रशिक्षण शिविर संम्पन्न

जन स्वास्थ्य शिक्षा से जुड़ी कार्यशाला भी आयोजित

जोधपुर,रेलवे अस्पताल में सीपीआर प्रशिक्षण शिविर संम्पन्न। उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल अस्पताल में गुरुवार को सीपीआर प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया।मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ ए वासुदेवन ने बताया कि रेलवे अस्पताल में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में सीपीआर के साथ – साथ जन स्वास्थ्य शिक्षा संबंधी प्रशिक्षण से जुड़ी कार्यशाला भी आयोजित की गई। जिसमें अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ मंगला, मुख्य नर्सिंग अधीक्षक शोभा मीणा, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक शैतान सिंह राजपुरोहित व भीमसिंह मीणा ने मौसमी बीमारियों की रोकथाम,खाद्य पदार्थ सुरक्षा व जल जनित रोगों की रोकथाम पर प्रकाश डाला।

यह भी पढ़ें – उत्तरप्रदेश की अन्तर्राज्यीय चोर गैंग का खुलासा,तीन गिरफ्तार

इस अवसर पर डॉ राजेंद्र तातेड़ ने सीपीआर देने की आवश्यकता और उसकी सही विधि का डेमो दिया। कार्यशाला व सीपीआर प्रशिक्षण शिविर में मंडल के मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षकों,पैरामेडिकल स्टाफ व स्वास्थ्यकर्मियों ने भाग लिया।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews