vicious-removed-57-thousand-from-the-account-by-downloading-anydesk-app

शातिर ने एनीडेस्क एप डाउनलोड करवा कर खाते से निकाले 57 हजार

पार्सल के लिए गूगल पर नंबर सर्च करना पड़ा भारी

जोधपुर,शहर के सिंधी कॉलोनी जलजोग के पास में रहने वाले एक व्यक्ति के खाते से शातिर ने 57 हजार से ज्यादा की रकम साफ कर डाली। पीड़ित को पार्सल नहीं मिलने पर गूगल पर नंबर सर्च किया था। पुलिस ने अब घटना में आईटी एक्ट में केस दर्ज किया है। मामले में जांच की जा रही है। शास्त्रीनगर थानाधिकारी जोगेंद्र सिंह ने बताया कि मूलत: हरियाणा सिरसा हाल सिंधी कॉलोनी जलजोग चौराहा के समीप किराए पर रहने वाले ईश्वरसिंह पुत्र भीमसैन ने रिपोर्ट दी।

इसमें बताया कि उसके नाम से एक पार्सल घर पर आना था। मगर वह नहीं पहुंचा। इस पर उसने कंपनी के नंबर गूगल पर सर्च कर आवेदन किया। कुछ देर बाद किसी का फोन आया कि उसने पार्सल के लिए लिखा है। तब सामने वाले ने कहा कि घर का एड्रस सही नहीं है और फिर से भेजें। इसके लिए एनी डेस्क एप को इंस्टाल करने को कहा गया। ईश्वर सिंह ने एनी डेस्क एप डाउन लोड किया। इस पर बाद में एक ओटीपी नंबर आया और उसे क्लिक करने पर कुछ ही देर बाद उसके खाते से अलग-अलग तीन बार में 57 हजार 120 रूपए निकल गए।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews