Doordrishti News Logo

बिहारी मजदूर भिड़े, सब्जी वाले चाकू से गले पर वार

जोधपुर,शहर के बासनी औद्योगिक क्षेत्र बिहारी कॉलोनी में कमरे में बैठे श्रमिकों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ। एक श्रमिक ने अपने साथी पर चाकू से गले पर वार कर दिया। जिससे उसे घाव लग गया। हालांकि उसकी स्थिति सामान्य है। पुलिस ने आरोपी को दस्तयाब कर लिया। आरोपी शराब के नशे में था।

यह भी पढ़िए- राह चलते बाप बेटे पर स्कूटी सवार युवकों ने थूका,विरोध पर मारा चाकू

थानधिकारी पाना चौधरी ने बताया कि बिहारी कॉलोनी में करण बिहारी और सुखबिर सिंह में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। बाद में सुखबिर सिंह ने सब्जी वाले चाकू से करण पर हमला किया। जिसका वार उसके गले पर लग गया। सूचना पर पुलिस वहां पहुंची और मजरूब को एम्स अस्पताल ले जाया गया। जहां उसका प्राथमिक उपचार क रवाया गया। सुखबिर को पुलिस ने दस्तयाब कर लिया। वह शराब के नशे मेें था। मामला दर्ज कर लिया गया है।

एप इंस्टॉल करने के लिए इसमें क्लिक करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: