भोपाल-जोधपुर ट्रेन 04 से 20 फरवरी तक भोपाल से कोटा तक ही चलेगी

  • नावां सिटी-कुचामन सिटी के मध्य दोहरीकरण कार्य से ट्रेनें प्रभावित
  • आंशिक रद्द ट्रेनों के दिन परिवर्तन

जोधपुर,भोपाल-जोधपुर ट्रेन 04 से 20 फरवरी तक भोपाल से कोटा तक ही चलेगी।जोधपुर मण्डल पर फुलेरा- डेगाना रेलखण्ड के मध्य स्थित नावां सिटी-कुचामन सिटी स्टेशनों के मध्य दोहरी करण कार्य के लिए नॉन इण्टर लॉकिंग कार्य किया जा रहा है। इस कार्य हेतु रेल यातायात प्रभावित रहेगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार ये ट्रेन प्रभावित रहेगी।

इसे भी पढ़िए- राज.जाट महासभा ने उम्मेद अस्पताल में किए 1100 कम्बल भेंट

आंशिक रद्द रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)

गाड़ी संख्या 14814, भोपाल- जोधपुर ट्रेन जो 04 से 20 फरवरी तक भोपाल से प्रस्थान करेगी वह कोटा तक संचालित होगी अर्थात यह ट्रेन कोटा-जोधपुर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन यहां से इंस्टॉल कीजिए https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews