प्रशासन गांव के संग अभियान में गांव के लोगों के ज्यादा से ज्यादा कार्य हों

सुरपुरा ग्राम पंचायत की विजिट कर प्रशासन गांवों के संग अभियान की तैयारी की जानकारी ली

सुरपुरा गांव के विकास व आवश्यकताओ को ग्रामीणों से रूबरू होकर जाना

जोधपुर,संभागीय आयुक्त डॉ राजेश शर्मा ने शनिवार को मंडोर पंचायत समिति के सुरपुरा गांव में जाकर प्रशासन गांव के संग अभियान की तैयारियों के बारे में जानकारी ली।

कैसी तैयारी है बताओ

संभागीय आयुक्त ने सुरपुरा ग्राम पंचायत के सभागार में बैठकर उपखंड अधिकारी अपूर्वा पोरवाल
,विकास अधिकारी चतुर्भुज ढाका व तहसीलदार रमेश कुमार सहित अन्य कर्मचारियों से गांव में प्रशासन गांवों के संग अभियान की सफलता के लिए की जा रही तैयारियों के एक-एक बिंदु पर चर्चा की।उन्होंने उपखंड अधिकारी से लेकर पटवारी व ग्राम विकास अधिकारी तक से यह जाना कि शिविर कैसे सफल होंगे व अधिक से अधिक काम कैसे किए जाएंगे।उन्होंने महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों से भी जाना कि उनके विभाग द्वारा क्या किया जाएगा।पटवारी से भी जानकारी ली कि शिविर के बारे में गांव के लोगों को क्या-क्या बताया है।

अभियान में गांव के लोगों के अधिक से अधिक कार्य हो

संभागीय आयुक्त ने इस दौरान कहा कि राज्य सरकार का यह महत्व पूर्ण निर्णय है कि प्रशासन स्वयं गांव में जाकर शिविर लगा कर गांव के लोगों का काम मौके पर ही संपादित करें।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा अनुसार यह शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इसमें अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित किया जाए।उन्होंने बताया कि 19 विभागों की इसमें भागीदारी रहेगी, हर विभाग अपने विभाग से संबंधित योजनाओं व कार्यक्रमों के बारे में शिविर में जानकारी देगा व विभाग से संबंधित कार्य करके ग्रामीणों को लाभान्वित करेंगे ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर ही संबंधित विभाग समाधान करेंगे।

उन्होंने कहा कि 24 सितंबर को गांव में आयोजित प्री कैंप में शिविर की पूर्व तैयारी अच्छी तरह से कर ली जाए व सभी प्रक्रिया प्री कैंप में पूरी कर लें ताकि कैंप में ज्यादा से ज्यादा काम लोगों के होव सके।संभागीय आयुक्त ने कहा कि प्रशासन गांव के संग अभियान के लिए राज्य सरकार द्वारा जो गाइड लाइन जारी की गई है उसी के अनुसार सभी तैयारियां करली जाएं व शिविर में भी उसी के अनुसार कार्य संपादित किया जाए।

योजनाओं की लोगों को अधिक से अधिक जानकारी दी जाए

संभागीय आयुक्त ने कहा कि शिविर में शरीक होने वाले सभी विभाग अपनी अपनी योजनाओं के बारे में शिविर में अधिक से अधिक जानकारी दें, ताकि उन योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को मिल सके।संभागीय आयुक्त ने गांव में कोरोना टीकाकरण के बारे में भी जानकारी ली, उन्होंने पशुओं के टीकाकरण के बारे में भी पूछा और उपखंड अधिकारी अपूर्वा पोरवाल को निर्देश दिए कि गांव में पशुओं के टीके लगाने की व्यवस्था कराएं।गांव में पेय जल व्यवस्था के बारे में पूछा, उन्होंने उपस्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्था व पशुओं के चारे के बारे में भी जानकारी ली।ग्रामीणों द्वारा गांव में पुराने लोहे के खंभे जो खराब हो गए हैं उन्हें हटाने व ढीले विद्युत तारों को सही करने का भी अनुरोध किया।

उपखंड अधिकारी अपूर्वा पोरवाल ने इस अवसर पर प्रशासन गांव के संग अभियान की तैयारियों के बारे में संभागीय आयुक्त को जानकारी दी।उन्होंने बताया कि गांव के लोगों को शिविर के बारे में जानकारी दे दी गईहै। 24 सितंबर को प्री कैम्प में सभी तैयारियां पूर्ण करली जाएगी।उन्होंने बताया कि सभी विभाग पूरे समन्वय के साथ कार्य करके शिविर को सार्थक बनाएंगे।

तहसीलदार रमेश कुमार व विकास अधिकारी मंडोर चतुर्भुज ढाका ने शिविर की तैयारियों के बारे में जानकारी दी।सरपंच जुगताराम ने भी गांव में करवाए जा रहे कार्यों व शिविर की तैयारियों के बारे में बताया।बैठक में प्रचेता महिला अधिकारिता उर्मिला जोशी, सीडीपीओ राजेश कुमार, सुपरवाइजर नाजपरवीन, ग्राम विकास अधिकारी कृतिका देवड़ा व पटवारी गजेसिंह ने प्रशासन गांव के संग अभियान की तैयारियों व उनके द्वारा किए जाने वाले कार्यो की जानकारी दी

गांव की पैदल विजिट की

संभागीय आयुक्त ने ग्राम पंचायत सभागार में बैठक के बाद पैदल चलकर अधिकारियों व सरपंच जुगताराम व ग्रामीणों के साथ गांव की विजिट की।संभागीय आयुक्त ने गांव में पानी की सप्लाई के लिए बनाए मॉडल का अवलोकन किया।