विजेता 23वीं जूनियर मिस्टर स्टेट बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता भाग लेंगे

जोधपुर, जोधपुर बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन व हीना जिम के तत्वावधान में जूनियर मिस्टर जोधपुर मास्टर हैंडीकैप तथा मैन फिजिक्स प्रतियोगिता का आयोजन महामन्दिर स्थित हीना जिम में किया गया। बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में मिस्टर जोधपुर के खिताब से अविनाश गुजराती व मसल्लस मैन परमेश्वर भील एवं बेस्ट पोजर के लिए हितेश सोनी को शिल्ड व मैडल देकर नवाजा गया। निर्णायक कमेटी के एसएल खन्ना चैयरमैन सलेक्शन कमेटी

Avinash Gujarati won the title of Junior Mr.Jodhpurराजस्थान बॉडी बिल्डिंग संघ ने विभिन्न भार वर्ग परिणाम घोषित करते हुए बताया कि 0 से 55 किलो वर्ग में परमेश्वर भील प्रथम, 55 से 60 किलो वर्ग में सोहेल खान प्रथम, 60 से 65 किलो वर्ग नशरूल्ला गौरी प्रथम, 65 से 70 किलो वर्ग मोहम्मद शाहिद प्रथम, 70 से 75 किलो वर्ग में अविनाश गुजराती प्रथम, 75 से 80 किलो वर्ग में हितेश सोनी प्रथम, 80 से 85 किलो वर्ग में विक्रम पण्डित को प्रथम स्थान पर रहे। इस प्रतियोगिता में मैनस फिजिक्स में प्रथम राहुल कुमार, मास्टर मसल्लस मैन राजू भील प्रथम, हैण्डीकैप में प्रथम स्थान राहुल पण्डित को शिल्ड व मैडल देकर नवाजा गया। अय्युब खान पूर्व नार्थ मिस्टर इण्डिया ने प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि पार्षद अरविन्द गहलोत का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। चैयरमैन सलेक्शन कमेटी राजस्थान बॉडी बिल्डिंग संघ के एसएल खन्ना व जोधपुर बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन द्वारा विशिष्ठ सम्मान समाजसेवी गुलाम मोहम्मद को प्रदान किया गया। प्रतियोगिता उपस्थित सभी अतिथियों का माल्यार्पणकर स्वागत किया गया। इस प्रतियोगिता में एसएल खन्ना (चैयरमैन, राजस्थान बॉडी बिल्डिंग संघ), एनके जोशी (इण्डियन सैण्डो), अय्युब खान (पूर्व नार्थ मिस्टर इण्डिया), शन्नी हँस कोषाध्यक्ष, प्रसन्न तेजी सचिव, पुष्पेन्द्रकान्त हँस सह सचिव, प्रदीप बारासा कोच, शाहरूख खान सहित सभी सदस्य ने सहयोग प्रदान किया। अय्युब खान ने बताया कि इस प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागी 21 फरवरी को आबूरोड में आयोजित होने वाली 23वीं जूनियर मिस्टर राजस्थान स्टेट बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में जोधपुर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। प्रतियोगिता में कोविड-19 के तहत सरकारी गाइडलाइन की पालना की गई।