action-on-blo

बीएलओ पर कार्यवाही

बीएलओ पर कार्यवाही

जोधपुर,निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी विधानसभा क्षेत्र(129) सूरसागर एवं उपखण्ड मजिस्ट्रेट (उत्तर) द्वारा जारी नियुक्ति आदेश पश्चात कार्यग्रहण नहीं करने एवं आदेशों की अवहेलना करने पर बूथ लेवल अधिकारियों के विरूद्ध 17 सीसी के तहत कार्यवाही की जाएगी।

निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी विधानसभा क्षेत्र(129) सूरसागर ने बताया कि बूथ लेवल अधिकारी को तीन नोटिस के पश्चात कार्यग्रहण नहीं करने पर जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के एईएन सीआरडी आई के तकनीकी सहायक सुरेश कुमार मीणा को 17 सीसी के तहत अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की है। जबकि शेष रहे बूथ लेवल अधिकारियों को एक दिवस का समय देते हुए चेतावनी दी है कि कार्यग्रहण नहीं करने पर उनके विरूद्ध 17 सीसी के तहत कार्यवाही अमल में लाई जाएंगी।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Similar Posts