कलाकारों ने दिए विजन-2030 पर सुझाव

2030 में होगा राजस्थान का समृद्ध ख़ुशहाल कला जगत

जोधपुर,कलाकारों ने दिए विजन 2030 पर सुझाव। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के राजस्थान मिशन 2030 के समृद्ध खुशहाल राजस्थान की मंशा अनुरूप प्रदेश का कला जगत भी विकसित,मज़बूत बने इसके लिए राजस्थान संगीत नाटक अकादमी जोधपुर द्वारा राज्य के प्रदर्शनात्मक कलाओं से जुड़े रचनाधर्मियों के सुझाव व विचार आमंत्रण के लिए बुधवार दोपहर टाउन हॉल की मिनी ऑडिटोरियम में आमजन समागम का आयोजन किया गया। अकादमी अध्यक्ष बिनाका जेश ने कलाकारों का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री के विजन-2030 के मुख्य बिंदुओं को सबके सामने रखा और कहा की मुख्यमंत्री चाहते हैं कि एक ऐसा विकसित व खुशहाल राजस्थान हो,जहाँ हर चेहरे पर मुस्कान हो। मुख्य मंत्री लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री की कल्पना के अनुसार एक सोच,एक नई सुबह के लिए सभी कलाकारों के विचार और सुझाव मांगे।

यह भी पढ़ें – एमडीएमएच में दुर्लभ सुपरास्टरनल डरमोइड सिस्ट की सर्जरी

इस जनसमागम में संगीत,नृत्य,नाटक व लोक कलाओं से जुड़े विभिन्न विधाओं के कलाकार,प्रदेश की सांस्कृतिक एवं संबद्ध संस्थाओं और कलाप्रेमियों ने नागरिकों ने अपने महत्वपूर्ण सुझाव रखे। सभा में जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय की संगीत विभागाध्यक्ष डॉ स्वाति शर्मा, अकादमी पूर्व सचिव महेश पंवार, वरिष्ठ रंगकर्मी मदन बोराणा,लोक गायक कालूराम प्रजापति,ख्याति प्राप्त भजन गायक रामदेव गौड़,महेंद्र सिंह पंवार,दिलीप सिंह भाटी,संगीतज्ञ सतीश बोहरा,नेमीचंद,नवीन दत्त, कोषाध्यक्ष रमेश भाटी और अकादमी सदस्य शब्बीर हुसैन आदि उपस्थित कलाकारों द्वारा मिशन 2030 को ध्यान में रखते हुए अपनी सकारात्मक भावनाओं तहत संगीत को शिक्षा से जोड़ना,हर संभाग में टाउन हॉल का निर्माण करवाना,प्रदेश के कलाकारों को ज्यादा से ज्यादा मंच उपलब्ध करवाना,लोक कलाकारों के लिए आरक्षण,ग्रामीण स्तर पर नाटक व प्रदर्शनात्मक कलाओं को बढ़ावा देना, लुप्त होती गायकी को पुनर्जीवित करने के प्रयास किये जाना,प्रारंभिक स्तर की शिक्षा में संगीत को अनिवार्य विषय के रूप में जोड़ना,विद्यालयों में संगीत का पाठ्यक्रम निर्धारित करना आदि।अकादमी सचिव बैरवा ने बताया कि मेल,पत्र द्वारा एवं व्यक्तिशः प्राप्त सुझावों को शीघ्रातिशीघ्र दस्तावेज के रूप में तैयार कर संस्कृति विभाग को भिजवा जायेगा।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews