जयपुर के सुशांतसिटी में पूर्व सैन्य अधिकारियों के आतिथ्य में मनाया गणतंत्र दिवस

जयपुर,कालवाड रोड स्थित सुशांत सिटी फेज एक के प्रांगण में सुशांत रेजिडेंशियल डेवलपमेंट सोसाइटी द्वारा एक ऐतिहासिक पहल करते हुए पहली बार 73 वें गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर झंडारोहण कर सैनिकों का सम्मान एवं निवासियों के लिए खेलकूद के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वयोवृद्ध डॉक्टर ओम दत्त शर्मा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में ब्रिगेडियर एके गुप्ता,कर्नल एनके यादव,कर्नल एम के सिंह एवं कारगिल के हीरो रहे कर्नल भालोतिया ने मौजूद थे। कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में पुरुष, महिलाएं एवं बच्चों ने शिरकत की।

कार्यक्रम की शुरुआत में अतिथियों ने झंडारोहण किया। सभी ने मिलकर राष्ट्रीय गान गया। भारत माता अमर रहे, वंदे मातरम एवं भारत माता की जय हो के नारों से पूरा इलाका राष्ट्रभक्ति के भाव से गूंज उठा। कार्यक्रम का संचालन करते भूतपूर्व सैनिक सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष कर्नल देव आनंद गुर्जर ने विस्तार पूर्वक गणतंत्र दिवस मनाए जाने की परंपरा से अवगत कराया।

जयपुर के सुशांतसिटी में पूर्व सैन्य अधिकारियों के आतिथ्य में मनाया गणतंत्र दिवस

उन्होंने बताया कि 2022 का गणतंत्र दिवस एक ऐतिहासिक दिवस के रूप में देखा जाना चाहिए क्योंकि गत वर्ष में मोदी सरकार द्वारा स्वतंत्रता सेनानियों को उचित सम्मान देने के इरादे से 23 जनवरी सुभाष चंद्र बोस के जन्मदिन से गणतंत्र दिवस के कार्यक्रमों की शुरुआत करना, सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा को इंडिया गेट के नजदीक कैनोपी में स्थापित करने, सेना में महिलाओं को परमानेंट कमिशन एवं नेशनल डिफेंस एकेडमी में एडमिशन, नेशनल वॉर मेमोरियल का निर्माण एवं बॉर्डर एरिया में तेज गति से सड़क और सुरंगों के निर्माण जैसे कार्यों के से देश मजबूती की ओर बढ़ा है।

कर्नल भालोतिया ने अपने विचार व्यक्त करते हुए नागरिकों का अभिनंदन किया। उन्होंने भारतीय सैनिकों को सम्मान देने के लिए आभार जताते हुए बताया कि भारतीय सेना सदैव देश की सुरक्षा में तत्पर रहती आई है। ब्रिगेडियर एके गुप्ता ने कहा कि देश की सेना सदैव तैयार रहती है, दुश्मन की किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए सक्षम एवं मुस्तैद है।

महिला प्रतिनिधि ने कहा कि हमारे सैनिकों के बलिदान का ही नतीजा है कि देश उन्नति के मार्ग पर अग्रेषित है। डॉक्टर ओम दत्त शर्मा ने अपने उद्बोधन में उम्मीद जताई कि देश के हर नागरिक को भारतीय सेना के जवानों से प्रेरणा लेते हुए मां भारती के नाम को और ऊंचा ले जाने के लिए सकारात्मक योगदान करते रहना चाहिए। कर्नल सैनी, कर्नल दीवान, कर्नल आरएस यादव, मुकेश दुबे, महेंद्र चौधरी, रविंद्र शर्मा,अखिलेश चौहान,राजेंद्र ओला,नाथूराम चावला, मीना, ओला, प्रीति भार्गव, यादव सहित इलाके के गणमान्य व्यक्तियों ने हिस्सा लिया। शुरुआत में अतिथियों का माल्यार्पण द्वारा स्वागत सत्कार किया गया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews