formation-of-student-parliament-in-saraswati-bal-veena-bharti-umawi

सरस्वती बाल वीणा भारती उमावि में छात्र संसद का गठन

जोधपुर, सूरसागर स्थित सरस्वती बाल वीणा भारती उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य भूराराम चौधरी और प्राध्यापक विक्रमसिंह एवं सुरेशदान के मार्गदर्शन में छात्र संसद का गठन हुआ। संस्था प्रधान ने बताया कि छात्र संसद में भानु बामणियां अध्यक्ष,उम्मेद सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष,अभिजीत महासचिव, विक्रम सिंह,कुलदीप बिश्नोई, प्राची कंवर उपाध्यक्ष, हरीश, दीक्षा, दिनेश सोलंकी सहसचिव, लीला चौधरी एवं नरेश खेल मंत्री, रवीना चारण एवं रतन सिंह सांस्कृतिक कार्य मंत्री, रौनक एवं नरसीराम व्यवस्था मंत्री, नगराज शैक्षणिक/पिकनिक कार्यक्रम प्रभारी, नर्मदा एवं जगदीश शैक्षणिक व्यवस्था प्रभारी, ताजाराम एवं नेहा सहशैक्षणिक कार्यक्रम प्रभारी, विकास चौधरी छात्रावास प्रभारी, मुकेश सैन छात्रावास सहप्रभारी, अभिषेक कंप्यूटर शिक्षण प्रभारी, अशोक सैन स्वच्छता कार्य प्रभारी, मनीषा सैन एवं अर्जुन पटेल पेयजल व्यवस्था प्रभारी, हंसराज एवं संगीता पर्यावरण संरक्षण प्रभारी, कैलाश, भानु प्रताप, हरीश जाखड़ क्रमश आठवीं,सातवीं,छठी कक्षा प्रभारी, सानिया उच्च प्राथमिक वर्ग छात्रा प्रभारी, नरेशपाल एवं कविता यातायात व्यवस्था प्रभारी मनोनीत हुए।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews