हर्षोल्लास से मनाया सशस्त्र सेना झण्डा दिवस

जोधपुर,हर्षोल्लास से मनाया सशस्त्र सेना झण्डा दिवस।सशस्त्र सेना झण्डा दिवस गुरुवार को जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता की अध्यक्षता में हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। जिला कलक्टर द्वारा शहीद विरांगनाओं श्रवण कंवर पत्नी शहीद राईफलमैन खिंव सिंह,भंवर कंवर पत्नी शहीद सिपाही विरम सिंह सेना मेडल को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। केप्टन नरपत सिंह शौर्य चक्र एवं सुनील चौधरी भ्राता शहीद सिपाही लक्ष्मण सेना मेडल को साफा एवं माला पहनाकर सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें – पांच ट्रांसफार्मरों से तांबा निकाल कर ले गए चोर

इस अवसर पर जिला सैनिक कल्याण अधिकारी जोधपुर कर्नल दलीप सिंह खंगारोत (सेनि) द्वारा संभागीय आयुक्त जोधपुर भंवर लाल मेहरा एवं उपस्थित सभी गणमान्य अधिकारियों को सशस्त्र सेना झण्डा दिवस का महत्व बताते हुए पॉकेट स्टीकर्स लगाकर चन्दा एकत्रित कर कार्यक्रम को सफल बनाया।कार्यक्रम केप्टन जसवंत सिंह चम्पावत,रिसालदार गणपत सिंह चम्पावत,किरण वरि. सहायक,रेखा विश्नोई वरि. सहायक नारायण राम कल्याण संगठक, सार्जेन्ट चन्द्रा राम,अशोक कुमार, पप्पू राम,नायक उगम सिंह तथा बड़ी संख्या में पूर्व सैनिकों एवं विरांगनाओं ने भाग लिया। दान में प्राप्त राशि युद्ध विरांगनाओं,पूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों के कल्याणकारी योजनाओं में खर्च किया जाता है। इस अवसर कार्यालय के सभी कार्मिकों की ओर से पॉकेट स्टीकर्स लगाकर आर्थिक सहायता राशि एकत्रित की गई। कार्यक्रम में जिले के सभी विभागों के प्रशासनिक अधिकारी,अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रथम) जय नारायण मीणा,अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर प्रथम) चम्पालाल जीनगर,निदेशक ओरियन्टल रिसर्च इंस्टीटयूट मदन लाल नेहरा,डिस्काम सचिव राजेन्द्र डांगा,जिला आबकारी अधिकारी सुरेन्द्र पुरोहित,अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा सिंह भी सम्मिलित हुए।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews