anesthesia-museum-inaugurated-at-dr-sn-medical-college

डॉ एसएन मेडिकल कालेज में निश्चेतना म्यूजियम का उद्घाटन

डॉ एसएन मेडिकल कालेज में निश्चेतना म्यूजियम का उद्घाटन

  • म्यूजियम में आदि काल से लेकर अब तक बेहोशी में इस्तेमाल होने वाली इक्विपमेंट्स व मशीन्स को रखा गया है
  • प्राचार्य डॉ दिलीप कछावा,एमजीएच अधीक्षक डॉ राजश्री बेहरा व विभागाधीक्षक डॉ सरिता जनवेजा ने किया उद्गातन

जोधपुर,डॉ एसएन मेडिकल कॉलेज के निश्चेतना विभाग में विश्व स्तरीय सिमुलेशन बेस्ड स्किल डेवलपमेंट लेबोरेटरी व निश्चेतना म्यूजियम का उद्घाटन प्रिंसिपल एंड कंट्रोलर डॉ एस एन मेडिकल कॉलेज डॉ दिलीप कछावा, महात्मा गांधी हॉस्पिटल अधीक्षक डॉ राजश्री बेहरा व विभागाधीक्षक डॉ सरिता जनवेजा ने किया। डॉक्टर सरिता जनवेजा ने बताया कि निश्चेतना म्यूजियम में आदि काल से लेकर आज तक बेहोशी में इस्तेमाल होने वाली इक्विपमेंट्स व मशीन्स को रखा गया है ताकि विद्यार्थी उनका बारीकी से अध्ययन कर सकें व उन्हें भविष्य में कुछ नया करने की प्रेरणा मिलती रहे।

ये भी पढ़ें- एमजीएच में हुई रेट्रोपेरीटोनियल लाइपोसारकोमा की जटिल सर्जरी

हिंदुस्तान की अत्याधुनिक स्किल लेबोरेटरी में से एक है निश्चेतना विभाग की स्किल डेवलपमेंट लेबोरेटरी। डॉ नवीन पालीवाल ने बताया कि अब इस स्किल डेवलपमेंट लेबोरेटरी में रेजिडेंट डॉक्टर को सभी तरह की बेसिक व एडवांस ट्रेनिंग दी जाएगी जैसे सेंट्रल वीनस कैथेटर, आईसीडी इनसर्शन,गले की नली में छेद, सीपीआर,नर्व ब्लॉक,एडवांस कार्डियक लाइफ सपोर्ट,डिफिकल्ट एयरवे मैनेजमेंट,क्राइसिस मेंजमेंट आदि।

इस विश्वस्तरीय स्किल डेवलपमेंट लेबोरेटरी में सभी तरह के आपात कालीन स्थिति व प्रोसीजर्स की सेनारियो बेस्ड ट्रेनिंग दी जाएगी, जिसका लाभ मरीजों को मिलेगा इस स्किल डेवलपमेंट लेबोरेटरी में हाई फेडेलिटी मैनिकिंस है जिनमे रियल ह्यूमन फिजियोलॉजी के सॉफ्टवेयर लगे हैं जो रियल पेशेंट की तरह बिहेव करते हैं। इस स्किल लेबोरेटरी के स्थापित होने से डॉक्टर को नई स्किल एक्वायर करने में काफी मदद मिलेगी व डॉक्टर्स पहले मैनिकियन पर स्किल एक्वायर कर के फिर मरीजों को सेवा देंगे

anesthesia-museum-inaugurated-at-dr-sn-medical-college

ये भी पढ़ें- काठगोदाम-जैसलमेर ट्रेन का मार्ग परिवर्तित रहेगा

यह सम्भवतः राजस्थान की पहली सेनारिओ बेस्ड हाई फिडेलिटी स्किल लेबोरेटरी है। इस दौरान एडिशनल प्रिंसीपल डॉ राकेश कर्णावत,डॉ योगिराज जोशी,एमडीएम अधीक्षक डॉ विकाश राजपुरोहित, डॉ एमएल टाक,डॉ यूडी शर्मा, डॉ शोभा उज्वल, डॉ गीता सिंगरिया,डॉ फतेह सिंह भाटी, डॉ प्रतिमा,डॉ भारत,डॉ गायत्री उपस्थित थे। कार्यकर्म का संचालन अरविंद अपूर्व ने किया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Similar Posts