जयंती की पूर्व संध्या पर अम्बेडकर सर्कल को रोशनी से सजाया
कार्यकर्ताओं ने किया दीप प्रज्जवलित
जोधपुर(डीडीन्यूज),जयंती की पूर्व संध्या पर अम्बेडकर सर्कल को रोशनी से सजाया। बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर नागौरी गेट स्थित उनकी आदमकद मूर्ति की समीप भाजपा जोधपुर शहर जिलाध्यक्ष राजेन्द्र कुमार पालीवाल के सानिध्य में प्रदर्शनी लगाकर दीप प्रज्जवलित किया गया।
इसे भी पढ़ें – जल संरक्षण केवल सरकार की नहीं,समाज के हर व्यक्ति की जिम्मेदारी-शेखावत
इस अवसर पर प्रदेश मंत्री आईदान सिंह भाटी,जिला महामंत्री मनीष पुरोहित,उमेश पलिया,सुनिल भाटी, पूजा सुराणा,पवन वैष्णव,गोविन्द गहलोत,अब्दुल नईम सिलावट, घनश्याम वैष्णव, महेश व्यास,नोरेन अफसान सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।
अपने संस्थान का विज्ञापन बहुत ही कम लागत में यहां देकर प्रचार- प्रसार करके व्यापार को बढ़ा सकते हैं। विज्ञापन के लिए मोबाइल नंबर –9414135588 पर संपर्क कीजिए।