ग्रीन कॉरीडॉर से घायल सैनिक को नौ मिनट में पहुंचाया एम्स

जोधपुर, सेना का एक जवान घायल होने पर यातायात पुलिस ने शुक्रवार को मिलिट्री कैम्प से एम्स तक ग्रीन कॉरीडोर उपलब्ध कराया और मात्र नौ मिनट में 12 किमी दूर एम्स पहुंचाया। ग्रीन कॉरीडोर बनाने के लिए यातायात पुलिस ने रातानाडा में मिलिट्री से एम्स तक यातायात पूरी तरह रोक दिया। सहायक पुलिस आयुक्त (यातायात) चैनसिंह महेचा के अनुसार सेना का एक जवान शुक्रवार सुबह घायल हो गया। उसे प्लास्टिक सर्जरी के लिए एम्स ले जाया जाना था। इसके लिए सेना के अधिकारियों ने यातायात पुलिस से सम्पर्क किया और ग्रीन कॉरीडोर मुहैया करवाने का आग्रह किया। सेना के हैलिकॉप्टर से जवान को दोपहर एक बजे आर्मी कैम्प लाया गया, जहां से एम्बुलेंस में पुलिस व सैन्य एस्कॉर्ट कर एम्स के लिए रवाना हुए। मिलिट्री स्टेशन से एम्स तक पूरे रास्ते में यातायात रोककर ग्रीन कॉरीडोर (यातायात रहित) मार्ग उपलब्ध करवाया गया। फलस्वरूप एम्बुलेंस मात्र नौ मिनट में एम्स पहुंच गई और जवान को तुरंत चिकित्सा सुविधा मिल गई।

Similar Posts