adulteration-is-a-bigger-crime-than-murder-gk-vyas

मिलावटखोरी हत्या से भी बड़ा अपराध-जीके व्यास

मिलावटखोरी हत्या से भी बड़ा अपराध-जीके व्यास

जोधपुर,राजस्थान मानव अधिकार आयोग अध्यक्ष जस्टिस गोपालकृष्ण व्यास ने कहा है कि मिलावटखोरी हत्या से भी बड़ा अपराध है। जस्टिस जीके व्यास ने चिंता जताते हुए कहा कि बिना सैनिक स्वास्थ्य विभाग कैसे लड़ेगा शुद्ध के लिए युद्ध।

राजस्थान मानव अधिकार आयोग अध्यक्ष व्यास ने सर्किट हाउस में स्वास्थ्य विभाग और जिला रसद विभाग की बैठक ली। जस्टिस जीके व्यास ने राज्य सरकार की सराहना करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शुद्ध के लिए युद्ध अभियान चला रहे हैं और वे इसको लेकर गंभीर भी है साथ मुख्यमंत्री खुद ने भी इंदिरा रसोई में जाकर खाना खाया ताकि खाने की क्वालिटी बनी रहे।

ये भी पढ़ें- दीपावली पर सूने पड़े तीन घरों में चोरों ने लगाई सेंध

जस्टिस जीके व्यास ने अधिकारियों को और कार्रवाईयां करने के निर्देश दिया। जोधपुर में फूड इंस्पेक्टर की कमी होने पर चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा बिना सैनिक के स्वास्थ्य विभाग कैसे इतनी बड़ी जंग जीतेगा। व्यास ने कहा कि मिलावटखोरी हत्या से भी बड़ा अपराध है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Similar Posts