प्रतिनिधिमंडल की आवभगत के लिए प्रशासन जुटा व्यापक तैयारियों में
- जी-20 सम्मलेन
- जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने सभी संबंधित अधिकारियों के साथ बस से किया शहर का दौरा
- प्रस्तावित आयोजन स्थलों का लिया जायजा
जोधपुर,जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने सभी संबंधित अधिकारियों तथा प्रभारियों के साथ बुधवार को जी-20 सम्मेलन में आने वाले प्रतिनिधिमंडल की आवभगत के लिए की जा रही तैयारियों का जायजा लेने के लिए बस से शहर का दौरा किया।
जिला कलेक्टर ने पावटा सर्किल,केन कॉलेज सर्किल,सर्किट हाउस सर्किल, भाटी चौराहा,एयरपोर्ट रोड, एयरपोर्ट, होटल इंडाना पैलेस,अंबेडकर सर्किल नागोरी गेट एवं मेहरानगढ़ आदि क्षेत्रों का दौरा किया।
ये भी पढ़ें- दुकान में अवैध गैस रिफिलिंग करते दो गिरफ्तार
गुप्ता ने इस दौरान विभिन्न स्थानों पर पाई गई कमियों को नियत समय में पूर्ण करने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरे में नगर निगम दक्षिण आयुक्त अरुण पुरोहित,नगर निगम उत्तर आयुक्त अतुल प्रकाश, जोधपुर विकास प्राधिकरण आयुक्त नवनीत कुमार,जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक सुराणा और संबंधित प्रभारी एवं अधिकारी साथ थे।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews