एडीजी अनिल पालीवाल का जोधपुर दौरा,ली क्राइम मीटिंग
जोधपुर,एडीजी अनिल पालीवाल का जोधपुर दौरा,ली क्राइम मीटिंग।अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अनिल पालीवाल आज जोधपुर पहुंचे। यहां पुलिस लाइन सभागार में पुलिस अधिकारियों के साथ क्राइम बैठक ली और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विचार विमर्श किया।।पुलिस लाइन सभागार में आयोजित इस क्राइम बैठक में अपराध नियंत्रण को लेकर फीडबैक लिया साथ ही लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए भी आवश्यक फीडबैक भी लिया।
यह भी पढ़ें – इस ओवर की आख़िरी गेंद… धन्यवाद मंजुल!
जोधपुर में पकड़े गए अपराधियों को लेकर भी उनके द्वारा फीडबैक लिया गया। उन्होंने बैठक में नए-नए तरह के अपराध पनपने को लेकर सावधानी बरतने के निर्देश दिए। हर तरह के माफिया पर नजर रखकर कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिए। एडीजी पालीवाल ने संगठित अपराध की रोकथाम के लिए निर्देश दिए और रात्रि गश्त के अलावा नियमित रूप से लंबित मामलों को लेकर मॉनिटरिंग के निर्देश दिए है। उहोंने स्मार्ट पुलिसिंग के साथ बीट प्रणाली को और मजबूत करने के भी निर्देश जारी किए।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews