चार रेस्टोरेंट एवं कैफे संचालकों के खिलाफ कार्रवाई

-हुक्काबारों पर पुलिस की रेड

जोधपुर,पुलिस आयुक्तालय जिला पश्चिम में बुधवार की रात को पुलिस ने चार जगहों पर रेस्टारेंट एवं कैफेज पर रेड दी। जहां पर अवैध रूप से चल रहे हुक्काबारों का पता लगाया। काफी मात्रा मेें हुक्के आदि जब्त करने के साथ इनके मालिकों के खिलाफ कार्रवाई की गई।

यह भी पढ़ें- सेवानिवृत फौजी उम्मेद सिंह,गैंग के साथ पकड़ा गया

एसीपी पश्चिम चक्रवर्ती सिंह राठौड़ ने बताया कि जिला पश्चिम में बुधवार की रात को चार जगहों पर थानाधिकारियों द्वारा रेस्टोरेंट एवं कैफेज पर कार्रवाई करते हुए अवैध हुक्काबारों का पता लगाया गया। शास्त्रीनगर थानाधिकारी जोगेंद्र सिंह के साथ टीम ने कल्पतरू शॉपिंग सेंटर के नजदीक बीएमएस, बासनी थानाधिकारी पाना चौधरी ने बासनी हड्डी मिल में एक कैफे रेस्टोरेंट, सरदारपुरा थानाधिकारी सोमकरण मय टीम ने बी रोड पर द रिफ्यूज एवं भगत की कोठी थानाधिकारी सुनील चारण ने रेजीडेंसी रोड पर कमला रेजीडेंसी पर द कारतूस में कार्रवाई की। पुलिस ने इन जगहों से काफी मात्रा मेें हुक्के,चिलम,फ्लेवर सहित अन्य सामग्री को जब्त किया।

http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews