घर के बाहर खड़ी बाइक जलाने का आरोप
जोधपुर, शहर के प्रताप नगर सदर इलाके में सरगरा कॉलोनी में एक घर के बाहर खड़ी बाइक को आपसी विवाद के चलते आग के हवाले कर दिया गया। पीडि़त गाड़ी मालिक ने दो नामजद युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दी है। प्रताप नगर सदर पुलिस ने बताया कि 9वीं चौपासनी रोड सरगरा कॉलोनी निवासी विक्की पुत्र राकेश सरगरा की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि क्षेत्र का रहने वाले हरीश सरगरा और उसके साथी मधुबन हाऊसिंग बोर्ड निवासी भरत ने मिलकर उसके घर बाहर दरवाजे के नजदीक खड़ी बाइक को जला दिया। पुलिस ने बताया कि इनके बीच पुराना विवाद हो सकता है। फिलहाल नामजद युवकों का पता लगाया जा रहा है। जांच एएसआई हरीसिंह की तरफ से की जा रही है।
युवक से मोबाइल लूटा
सरदारपुरा पुलिस ने बताया कि प्रताप नगर हुडको कॉलोनी निवासी संदीप पुत्र जयप्रकाश अग्रवाल ने रिपोर्ट दी कि वह शनिश्चर जी का थान रोड से निकल रहा था। वह अपने मोबाइल पर परिचित से बात कर रहा था। तब एक बाइक पर दो युवक सवार होकर आए और उसके हाथ पर झपटा मार कर मोबाइल लूट कर ले गए। वह चिल्लाया और पीछे भी भागा था। मगर लुटेेरे युवक तेजी से भाग निकले। पुलिस ने बताया कि आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज से लुटेरों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। फिलहाल सुराग हाथ नहीं लगा है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews