मेडिकल कालेज के अधीन चिकित्सालयों का औचक निरीक्षण

  • हीटवेब,लू के लिए की गई व्यवस्थाओं की जांच कर निर्देशित किया
  • मथुरादास माथुर अस्पताल एवं महात्मा गांधी अस्पताल में सीएमओ अनुपस्थित पाये गए
  • अधीक्षक को नोटिस देने के लिए निर्देशित किया गया

जोधपुर,मेडिकल कालेज के अधीन चिकित्सालयों का औचक निरीक्षण।शहर में भीषण गर्मी को देखते हुए अस्पतालों में लू-तापघात के मरीजों को त्वरित उपचार की सुविधाओं एवं इमरजेन्सी में मरीजों के लिये आवश्यक दवाईयाँ,आईस पेक एवं चिकित्सकों की उपस्थिति की जांच करने के लिए शनिवार सायं 5 बजे डॉ एसएन मेडिकल कालेज की प्राचार्य और नियंत्रक डॉ रंजना देसाई ने औचक निरीक्षण किया। उन्होंने मथुरादास माथुर अस्पताल, महात्मा गांधी अस्पताल एवं पावटा चिकित्सालय की इमर्जेंसी का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान डॉ.योगी राज जोशी अतिरिक्त प्रधानाचार्य उनके साथ थे।

यह भी पढ़ें – डॉ.एलएम सिंघवी नेत्र चिकित्सालय में रेटिना की जांच शुरू

मथुरादास माथुर अस्पताल एवं महात्मा गांधी अस्पताल की इमरजेन्सी के निरीक्षण के दौरान एक-एक लू-तापघात के लक्षणों के मरीज इमरजेन्सी में आए जिनका उपस्थित चिकित्सकों द्वारा त्वरित उपचार किया जा रहा था। तीनों अस्पतालों में लू-तापघात की उपचार की दवाईयाँ एवं आईवी फ्लूड एवं आईसपेक/बर्फ इत्यादि उपलब्ध पार गए। चिकित्सक एवं नर्सिंग स्टाफ भी तीनों अस्पतालों में इमरजेन्सी में उपलब्ध थे,लेकिन मथुरादास माथुर अस्पताल एवं महात्मा गांधी अस्पताल में सीएमओ अपने कर्तव्य स्थल पर अनुपस्थित पाये गये। जिसके लिये अधीक्षक को नोटिस देने हेतु निर्देशित किया गया।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews