कायलाना के पास में अवैध पिस्टल लेकर घूम रहा युवक गिरफ्तार
जोधपुर,कायलाना के पास में अवैध पिस्टल लेकर घूम रहा युवक गिरफ्तार। शहर की प्रताप नगर पुलिस ने कायलाना के पास में अवैध रूप से पिस्टल लेकर घूम रहे एक युवक को गिरफ्तार किया है।
इसे भी पढ़ें – विवाद में युवक का अपहरण, मारपीट कर छोड़ा
पिस्टल के साथ एक मैगजीन भी बरामद हुई है। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया है। प्रताप नगर थानाधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि मुखबिरी सूचना मिली कि कायलाना के निकट एक युवक पिस्टल लेकर घूम रहा और राहगीरों को धमका रहा है।
इस पर पुलिस की टीम वहां पहुंची तब संदिग्ध युवक को पकड़ा गया। उसकी तलाशी लिए जाने पर पास में देशी पिस्टल मय मैगजीन को जब्त किया गया। इस पर पुलिस ने आरोपी बलदेव नगर मसूरिया शिवबस्ती निवासी पदम उर्फ पीयूष पुत्र नेमीचंद को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट में प्रकरण बनाया गया।