पत्थरबाजी के मुल्जिमों को पकड़ने गई पुलिस पर हमला

  • सबइंस्पेक्टर और महिला कांस्टेबल जख्मी
  • थाना लाने पर महिला कांस्टेबल से भी बदसलूकी
  • मां,बेटा,बेटी शांति भंग में गिरफ्तार

जोधपुर,पत्थरबाजी के मुल्जिमों को पकड़ने गई पुलिस पर हमला। शहर के सूरसागर गेवा बाइपास रोड स्थित महाराणा प्रताप कॉलोनी में पत्थर बाजी के मुल्जिमों को पकडऩे गई पुलिस पर परिवार के लोगों ने हमला कर दिया। हमले में पुलिस के सबइंस्पेक्टर,थाने की एक महिला कांस्टेबल जख्मी हो गए।

इसे भी पढ़ें – कायलाना के पास में अवैध पिस्टल लेकर घूम रहा युवक गिरफ्तार

महिलाओं ने छीना झपटी के साथ नाखूनों से पुलिस के चेहरों को भी नोंच दिया।पुलिस ने अपना मेडिकल करवाया और इसमें मां,बेटा,बेटी को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। वक्त घटना पिता घर पर नहीं था।

सूरसागर थाने के सबइंस्पेक्टर कैलाश पंचारिया की तरफ से राजकार्य में बाधा डालने का प्रकरण दर्ज कराया गया है। आरोपियों की मुकदमें में फिलहाल गिरफ्तारी नहीं हुई है।सूरसागर थाने के सबइंस्पेक्टर कैलाश पंचारिया ने बताया कि गेवा बाइपास रोड स्थित महाराणा प्रताप कॉलोनी के रहने वाले राजेंद्र सिंह सांखला और परिजन के खिलाफ दो महिने पहले पत्थरबाजी का प्रकरण दर्ज हुआ था। जिसमें आरोपियों को कई बार नोटिस देकर थाने बुलाया गया था। मगर वे लोग थाने पर उपस्थित नहीं हुए।

इस पर वे बुधवार की सुबह मयजाब्ते के उनके निवास पर पहुंचे और नोटिस दिए जाने के साथ गिरफ्तारी की कार्रवाई करने लगे। वक्त घटना राजेंद्र सिंह वहां नहीं था, मगर उसकी पत्नी रामाकंवरी पुत्र विनय सांखला और शिवानी ही थे। इन लोगों ने पुलिस का विरोध जताते हुए मारपीट पर उतारू हो गए।

छीनाझपटी एवं नाखूनों से हमला कर दिया। नाखूनों से किए गए हमले में सबइंस्पेक्टर कैलाश पंचारिया खुद जख्मी हो गए। बाद में पुलिस ने तीनों मां,बेटा व बेटी को पकड़ कर गाड़ी में बिठाते हुए थाने लेकर पहुंचे। यहां पर भी थाने मेें इन लोगों द्वारा महिला कांस्टेबल से बदसलूकी करते हुए उसे भी जख्मी कर दिया।एसआई पंचारिया ने बताया कि तीनों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रकरण में उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई है।

यूं चला घटनाक्रम 
पुलिस की टीम ने राजेन्द्र सिंह सांखला की पुत्री शिवानी सांखला को आवाज लगाई तब दरवाजा खोला गया और शिवानी की मां रामकंवरी और उसका पुत्र विनय सांखला ने दरवाजा खोला। इस पर पुलिस टीम ने शिवानी को थाने आने का कहा और नोटिस थमाया। इस पर मां व बेटे झगड़ा करने लगे और पुलिस से गाली गलौच करने लगे।

पुलिस टीम ने विनय सांखला को दस्तयाब कर थाने ले जाने लगे तब मां रामकंवरी ने उन्हें रोकना चाहा और महिला कांस्टेबल के साथ मारपीट करने लगी। तब आरोपी शिवानी सांखला घर से आई और उप निरीक्षक कैलाश पंचारिया को थप्पड़ जड़ दिया और चेहरे को नाखून से नोंच लिया। सहायक उपनिरीक्षक सूरताराम से भी धक्का मुक्की की गई।