विवाद में युवक का अपहरण,मारपीट कर छोड़ा

जोधपुर,विवाद में युवक का अपहरण,मारपीट कर छोड़ा।
शहर के बालसमंद रोड पर एक युवक का अपहरण कर लिया गया। आरोपियों से युवक से मारपीट की और जातिसूचक शब्दों से अपमानित कर छोड़ दिया।

यह भी पढ़ें – विवाद के चलते दो पक्ष भिड़े,गाड़ियों मेें तोड़फोड़ का आरोप

पुलिस ने नामजद आरोपियों के खिलाफ अब जांच आरंभ की है। अपहरण के साथ एससीएसटी एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया है, आरोपी हाथ नहीं लगे है।

मंडोर पुलिस ने बताया कि राखीदेड़ा दारू गोदाम के पीछे रहने वाले महेश की तरफ से यह मामला दर्ज करवाया गया। इसमें बताया कि वह मंगलवार को बालसमंद रोड से निकल रहा था। तब कुंदन, विष्णु और उसके साथियों ने रोका मारपीट करने के साथ उसे अपहरण कर अपने साथ ले गए।

एक स्थान पर ले जाकर वहां भी मारपीट की और जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया। उसे बाद में छोड़ दिया गया। पुलिस ने मामले में इनके बीच आपसी विवाद होना बताया है।