रातानाडा सब्जी मंडी में तान आने से युवक गिरा,अस्पताल में मौत

जोधपुर,रातानाडा सब्जी मंडी में तान आने से युवक गिरा,अस्पताल में मौत। शहर के रातानाडा सब्जी मंडी क्षेत्र में आए एक युवक को अचानक से तान आने पर चक्कर आ गया। जिससे वह जमीन पर गश खाकर गिर गया। उसे उपचार के लिए एमडीएम अस्पताल ले जाया गया। मगर बाद में उसकी मौत हो गई। इस बारे में उसके चचेरे भाई की तरफ से रातानाडा थाने में मर्ग की रिपोर्ट दी गई।

यह भी पढ़ें – मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे-पूर्व जिला अध्यक्ष कच्छवाह

सामराउ ओसियां निवासी मीठू सिंह पुत्र पदमसिंह की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि उसका चचेरा भाई गौरवसिंह उर्फ राहुल पुत्र रविंद्र सिंह चौहान सोमवार को रातानाडा सब्जी मंडी आया था। जहां तान आने के साथ चक्कर आ गया और वह गश खाकर गिर गया। इस पर उसे उपचार के लिए एमडीएम अस्पताल ले जाया गया। मगर उसकी बाद में मौत हो गई।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews