जोधपुर,शहर के प्रतापनगर स्थित दिल्ली पब्लिक प्राइमरी विद्यालय में सातवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा योग के विभिन्न आसन किए गए। निर्देशक डॉ ज्योत्सना सिंह शेखावत के अनुसार योगाभ्यास शरीर और आत्मा का संतुलन है। योग व्यक्ति को स्वास्थ्य व मस्तिष्क की एकाग्रता प्रदान करता है।

प्रधानाध्यापिका विजय लक्ष्मी राठौड़ ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण यह योगाभ्यास संस्था के शारीरिक शिक्षक धीरेंद्र शर्मा के मार्गदर्शन में ऑनलाइन कराया गया।

Click image to see Amazing offers 👆

पीजी से केजी तक के नन्हे मुन्ने द्वारा हलासन, हस्तपादासन, वीरभद्रासन, बालासन, स्टेज प्रथम से तृतीय तक के विद्यार्थियों द्वारा भुजंगासन, चक्रासन,धनुरासन, पश्चिमोत्तानासन आदि स्टेज चतुर्थ से सप्तम तक के विद्यार्थियों द्वारा सूर्यनमस्कार का अभ्यास किया गया। संस्था का उद्देश्य योग को विद्यार्थियों के जीवन का नियमित भाग बनाना है ताकि वे मानसिक दृढ़ता के साथ साथ शारीरिक रूप से भी पुष्ट बने।

>>> अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस पर रोवर, रेंजर, स्काउट-गाइड व एनसीसी स्टूडेन्ट्स ने की शिरकत

Amazon
Click on image 👆