अवैध शराब सहित एक तस्कर गिरफ्तार
जोधपुर,जिले की ग्रामीण पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार कर उससे अवैध शराब बरामद किया है। जिला ग्रामीण पुलिस अधीक्षक जोधपुर धर्मेन्द्र सिह ने बताया कि पुलिस थाना आसोप द्वारा कुकडदा फांटा सरहद आसोप से एके आरोपी रामकिशोर पुत्र रामचन्द्र जाट (29) निवासी आसोप पुलिस थाना आसोप जिला जोधपुर को अवैध शराब सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।
ये भी पढ़ें- सूने मकान में चोरों ने लगाई सेंध
पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव ने बताया कि पुलिस मुख्यालय जयपुर से राज्यभर में मादक पदार्थ व अवैध शराब तस्करों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश पर जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले के सभी थानाधिकारियों तथा वृताधिकारियों को इसके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए मादक पदार्थ के तस्करों के धरपक्कड़ के निर्देश दिये थे। इसके तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण नवाब खां के सुपर विजन मे एवं सुदर्शन पालीवाल वृताधिकारी वृत भोपालगढ के निर्देशन मे देवाराम गोदारा थानाधिकारी पुलिस थाना आसोप के नेतृत्व में हैड कानि सग्रामाराम मय जाब्ता द्वारा मुखबीरी सूचना पर कार्यवाही करते हुए आरोपी रामकिशोर पुत्र रामचन्द्र जाट निवासी आसोप को 48 पव्वे सादा देशी शराब सहित गिरफ्तार किया गया। अवैध शराब के खरीद फरोख्त के सम्बन्ध में आरोपी रामकिशोर से गहनता से अनुसंधान किया जा रहा है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews