नौ दिन से सूने पड़े मकान में चोरों ने लगाई सेंध, नगदी जेवर चुराए
जोधपुर, शहर के बीजेएस नट बस्ती के पास में सुल्तान नगर में एक सूने मकान में अज्ञात चोर सेंध लगा गए। घर नौ दिनों से सूना था। मंगलवार को परिवार के लोग पहुंचे तब सारा सामान अस्त व्यस्त मिला। पुलिस ने मामला दर्ज कर अब चोरों की तलाश आरंभ की है।
महामंदिर थानाधिकारी लेखराज सिहाग ने बताया कि बीजेएस नट बस्ती के पास सुल्तान नगर निवासी मालाराम पुत्र किशनाराम विश्रोई की तरफ से मामला दर्ज करवाया गया। इसमें बताया कि वे परिवार सहित 17 अप्रैल को अपने पैतृक गांव गए हुए थे। मंगलवार को लौटे तब मुख्य द्वार के ताले टूट मिले। अंदर जाने पर सारा सामान अस्त व्यस्त पड़ा दिखा। अज्ञात चोर घर से 80 हजार रूपए, सोने की सोहन कंठी, सोने का हाथ कड़ा और अन्य सामग्री चुुरा ले गए।
पुलिस ने सूचना पर मौका मुआयना किया। चोरों का पता लगाया जा रहा है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews