अलाव जलाने के लिए तिली लगाई,वृद्धा के कपड़ों ने पकड़ी आग
जोधपुर,(डीडी न्यूज)।अलाव जलाने के लिए तिली लगाई,वृद्धा के कपड़ों ने पकड़ी आग। शहर के निकट बोरानाडा स्थित अमर नगर पाल में एक वृद्धा की आग से झुलसने पर मौत हो गई। उसने अलाव तापने के लिए तिली लगाई तब उसके कपड़ों ने आग पकड़ ली।
इसे भी पढ़ें – पेयजल लाइन से पानी चुराने वाले पांच लोग गिरफ्तार,जमानत पर रिहा
उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया मगर बाद में उसकी मौत हो गई। उसके पुत्र की तरफ से मर्ग में रिपोर्ट दी गई। बोरानाडा पुलिस ने बताया कि नागौर जिले के गच्छीपुरा मकराना स्थित रामसिया हाल अमर नगर पाल निवासी राणाराम पुत्र पारसराम की तरफ से रिपोर्ट दी गई।
रिपोर्ट में बताया कि उसकी मां 70 वर्षीय बबरी देवी ने घर पर अलाव तापने के लिए तिली से आग लगाया था। तब उसके कपड़ों ने अचानक से आग पकड़ ली और वह झुलस गई। उन्हेें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मगर गुरुवार को उनकी मौत हो गई। बोरानाडा पुलिस ने शव को कार्रवाई के बाद परिजन के सुपुर्द किया।