साड़ियों की दुकान में बच्चों से काम करवाने पर दुकानदार पर केस दर्ज

जोधपुर,(डीडी न्यूज)। साड़ियों की दुकान में बच्चों से काम करवाने पर दुकानदार पर केस दर्ज।शहर के नई सडक़ पर एक साडिय़ों की दुकान में बच्चों से कार्य करवाने पर दुकानदार के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

इसे भी पढ़ें – अलाव जलाने के लिए तिली लगाई,वृद्धा के कपड़ों ने पकड़ी आग

सदर बाजार पुलिस ने जेजे एक्ट में प्रकरण बनाया है। सदर बाजार थाने के एसआई गोविंदराम को सूचना मिली कि नई सडक़ पर पूनम साडिज़ में दुकानदार द्वारा बच्चों से व्यापारिक कार्य करवाया जा रहा है।

पुलिस ने दुकान पर रेड देकर बच्चों को मुक्त करवा चाइल्ड हैल्प लाइन के सुपुर्द करवाया। बाद में दुकानदार शास्त्रीनगर ए सेक्टर निवासी मनीष पुत्र मदनलाल जैन के खिलाफ जेजे एक्ट में प्रकरण बनाया।