छात्र के कमरे में घुसकर फोन चुराया फोन कवर में रखे रुपए भी गए
जोधपुर,छात्र के कमरे में घुसकर फोन चुराया फोन कवर में रखे रुपए भी गए। सरदारपुरा बी रोड पर एक छात्र के कमरे से अज्ञात शख्स फोन चोरी कर गया। फोन कवर में उसके 2150 रुपए और पासपोर्ट साइज की फोटो भी थी,वह पार हो गयी। इस बारे में पीडि़त छात्र ने सरदारपुरा थाने में रिपोर्ट दी है।
इसे भी पढ़िए – सवारी टैक्सी व बाइक चोरी
पुलिस ने बताया कि मूलत: बाड़मेर के धनाऊ हाल मालियों की गली सरदारपुरा प्रथम बी रोड निवासी सुरेश कुमार पुत्र ठाकराराम विश्नोई ने मामला दर्ज करवाया। इसमें बताया कि यहां गली में एक मकान के कमरे में किराए पर रहता है। 12 सितम्बर की दोपहर में वह रूम पर सो रहा था। तब अज्ञात शख्स ने रूम में प्रवेश कर वहां रखा उसका एक कीमती मोबाइल चोरी कर लिया। जिसमें दो सिम कार्ड लगे थे। फोन के कवर में उसके 2150 रूपए और चार पासपोर्ट साइज फोटो भी थी वह भी चोरी हो गए। पुलिस ने अब इसमें पड़ताल आरंभ की है।