गैस चूल्हे पर पानी गर्म करते लगी आग,युवक की मौत
जोधपुर,गैस चूल्हे पर पानी गर्म करते लगी आग,युवक की मौत।
शहर के एम्स रोड स्थित दीप नगर में किराए के कमरे में गैस चूल्हे पर पानी गर्म करते लगी आग से एक युवक झुलस गया। जिस पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। सात दिन बाद अस्पताल में उसकी उपचार के बीच मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के भाई की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें – शेयर मार्केट में इंवेस्ट के नाम पर युवक से 22.53 लाख की ठगी
चौपासनी हाउसिंग बोर्ड पुलिस ने बताया कि घटना को लेकर केतुहमा शेरगढ़ हाल दीप नगर एम्स रोड पर रहने वाले हाथी सिंह पुत्र धनसिंह की तरफ से मर्ग में रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि वह यहां पर किराए के कमरे अपने भाई डूंगर सिंह के साथ रहता है। 30 नवंबर की रात को दोनों भाई खाना खाकर सो गए थे।
अगले दिन यानी 1 दिसम्बर की सुबह चार बजे उसका भाई गैस चूल्हे पर पानी गर्म कर रहा था,तब अचानक से आग लग गई। इस पर वह आग से झुलस गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। मगर उसकी रविवार को मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मामले में शव को कार्रवाई कर परिजन के सुपुर्द किया गया है। अग्रिम जांच जारी है।