कलक्टर ने किया सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट व नालों का निरीक्षण

  • व्यवस्थाओं का लिया जायजा
  • अधिकारियों को कार्य शीघ्र पूर्ण करने के दिए निर्देश

जोधपुर,कलक्टर ने किया सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट व नालों का निरीक्षण। जिला कलक्टर गौरव अग्रवाल ने बुधवार को शहर के आरटीओ व भैरव नाले,सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट उचियाड़ा,विवेक विहार व बासनी बेंदा का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

यह भी पढ़ें – श्रमिक की संदिग्ध हालात में मौत, भाई ने लगाया आरोप,हत्या कर शव को पेड़ पर लटकाया

इस दौरान उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों से नाले एवं सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की वास्तविक स्थिति, निर्माण संबधी चल रहे कार्य की प्रगति,जल निकासी की प्रक्रिया, यूटिलिटी सिफ्टिंग सहित अन्य जानकारी प्राप्त कर अधिकारियों को निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि सभी संबंधित विभाग आपसी समन्वय से कार्यों को शीघ्र पूर्ण करवाएं,इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी।

निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि नालों के निर्माण,साफ सफाई एवं मरम्मत संबंधी कार्यों में तेजी दिखाते हुए कार्य गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय में पूर्ण करवाएं।

अग्रवाल ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि आरटीओ नाले का कार्य शीघ्र शुरू करें जिससे क्षेत्रवासियों सहित आमजन को राहत मिल सके। उन्होंने निर्देश दिए शहरी क्षेत्रान्तर्गत समस्त नालों की साफ-सफाई,दुरूस्तीकरण इत्यादि की कार्यवाही सर्वाच्च प्राथमिकता पर करवायें।

इस दौरान जिला कलक्टर अग्रवाल ने सीवरेज पानी के उपचारित करने के लिए को बनाये जा रहे सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट उचियाड़ा,विवेक विहार व बासनी बेंदा में चल रहे के निर्माण कार्यों का भी निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।

संबंधित विभागीय अधिकारियों ने उन्हें सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के निर्माण कार्य की वास्तविक स्थिति से अवगत करवाया। उन्होंने जानकारी दी कि सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट उचियाड़ा का कार्य अप्रैल  2025 में,सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट विवेक विहार का कार्य फरवरी  2025 में पूर्ण करवा दिया जायेगा।

जिला कलक्टर अग्रवाल ने सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बासनी बेंदा में चल रहे कार्य की प्रगति सही पाई। उन्हे अवगत करवाया गया सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बासनी बेंदा कार्य शीघ्र पूर्ण करवा दिया जायेगा।

यह भी पढ़ें – स्लीपर बस ने राहगीर को कुचला, नहीं हुई पहचान

इस दौरान जोधपुर विकास प्राधिकरण,नगर निगम उतर व दक्षिण,जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग,डिस्कॉम,सार्वजनिक निर्माण विभाग,आरयूआईडीपी,प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सहित अन्य उच्च अधिकारी उपस्थित थे।