विद्यार्थियों को गणवेश वितरित
जोधपुर,विद्यार्थियों को गणवेश वितरित। शहर में बुधवार को मदरसा डॉ अब्दुल हकीम खताई मेमोरियल सेंटर उच्च प्राथमिक स्कूल हकीम कॉलोनी गीता भवन के पीछे जोधपुर में राजस्थान मदरसा बोर्ड की ओर से छात्र व छात्राओं को यूनिफॉर्म दी गई।
यह भी पढ़ें – आर्म्स एक्ट का सात महिने से फरार हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार
इस अवसर पर मदरसा सदर परवेज खताई ने बताया कि राजस्थान सरकार मदरसों में बहुत ही अच्छा कार्य कर रही है। यूनिफॉर्म वितरण में मदरसे के सचिव अब्दुल रकीब खिलजी,प्रधानाध्यापक कौसर परवीन व रुखसाना उस्मानी,समाजसेवी लक्ष्मण दास बागराना,डीकाराम परिहार,मधुसूदन मेघवाल,अब्दुल मुक्तदीर खताई,कमलेश तंवर,मदरसे के अन्य सदस्य मौजूद थे।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews