Doordrishti News Logo

कैफे मेें चल रहा हुक्काबार पकड़ा, संचालक पर केस दर्ज

जोधपुर,शहर की रातानाडा पुलिस ने गणेशपुरा में चल रहे एक कैफे में हुक्काबार पकड़ा। संचालक के खिलाफ केस दर्ज किया गया और वहां से काफी हुक्का सामग्री को जब्त किया गया।

रातानाडा पुलिस ने बताया कि एसआई गोविंदराम ने गणेशपुरा स्थित हवले कैफे पर रेड दी। पुलिस ने यहां पर चल रहे हुक्का बार का पता लगने पर वहां से चार हुक्के,चार चिलम, कटोरियां,विभिन्न तरह के फ्लेवर आदि को जब्त करने के साथ संचालक जाखण धोरों वाली ढाणी हाल गणेशपुरा निवासी कुंदनसिंह पुत्र मदनसिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया।

ये भी पढ़ें- जोधपुर-जयपुर के बीच फ्लाइट 2 फरवरी से

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: