मुख्यमंत्री गहलोत की मंगलवार को जोधपुर आने की संभावना

जोधपुर, शहर में रविवार को नगर निगम में अवकाश के दिन भी बैठक आयोजित हुई। उत्तर नगर निगम की बैठक में मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे को लेकर तैयारियां की गई। बताया जा रहा है कि 9 व 10 को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जोधपुर दौरे पर रहेंगे। इसके चलते नगर निगम उत्तर ने कमर कस ली है। निगम उत्तर ने साफ -सफाई की व्यवस्था से लेकर पट्टे हस्तांतरित करने की तैयारी को लेकर आज अधिकारियों की बैठक ली।

मुख्यमंत्री का दीपवली पर जोधपुर आने का प्लान पहले रद्द हुआ। शहर भर में मुख्यमंत्री के होर्डिग लगे लेकिन मुख्यमंत्री का दौरा रद्द हो गया। अब फिर से नगर निगम को सूचना मिली है कि मुख्यमंत्री 9 नवम्बर को जोधपुर दौरे पर रहेगें इसके चलते निगम अधिकारियों ने फिर से तैयारियों पर जोर दिया। रविवार को हुई बैठक में जोधपुर की सफाई व्यवस्था के निर्देश दिए गए। पट्टा हस्तांतरण को लेकर व्यवस्थाएं जांची। निगम उत्तर आयुक्त के निर्देश पर अधिकारियों की बैठक ली गई। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री की मुख्य योजना में शुमार पट्टा हस्तांतरण योजना में मुख्यमंत्री के हाथ से लाभार्थियेां को पट्टा वितरित करवाए जाने की योजना नगर निगम बना रहा है।

अधिकृत सूचना नहीं मिली

फिॅलहाल मुख्यमंत्री के जोधपुर आने की कोई अधिकृत सूचना नहीं मिली है लेकिन निगम अधिकारियों का कहना है कि जयपुर से सूचना के बाद तैयारियों की जा रही हैं। इधर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बाड़मेर में 9 व 10 नवम्बर को प्रशासन शहरों के व गांवों के संग अभियान का निरीक्षण कार्यक्रम का सम्भावित दौरा है ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि मुख्यमंत्री जोधपुर व पाली भी आ सकते हैं।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews